प्लॉट पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में चली गोलियां, मां-बेटा घायल

भिण्ड, 14 जनवरी। गोहद नगर के नए बस स्टैण्ड इटयेली गेट मार्ग पर स्थित प्लॉट पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में शनिवार को विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में बदल गया और गोलियां भी चलीं। इस मारपीट की घटना में मां-बेटा घायल हो गए।
गोहद थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि सर्वे क्र.1115 पर तत्कालीन थाना प्रभारी के समक्ष तहसीलदार गोहद ने प्लॉट पर अनिल भटेले को कब्जा दिया था। यहां अवैध रूप से कब्जा करने वालों को बेदखल किया गया था। अनिल भटेले इस प्लॉट पर सफाई कर रहे थे, तभी कब्जे को लेकर मारपीट और विवाद हुआ है, गोली भी चली। इसकी जांच की जा रही है। दूसरे पक्ष की ओर से मुन्नी माहौर ने प्लॉट पर अपना कब्जा बताया है। घायल मुन्नी और उसके के पुत्र अजय माहौर का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया है। वहीं अनिल भटेले ने बताया कि उक्त सर्वे नंबर के विवाद का तहसीलदार न्यायालय से मेरे पक्ष में फैसला हो गया है, जब हम परिजन यहां सफाई करने आते हैं तो इन लोगों द्वारा गालियां दी जाती हैं और अवरोध उत्पन्न किया जाता है।