पुलिस ने रेत का परिवहन कर रहे ओवरलोड तीन ट्रकों को किया जब्त

भिण्ड, 14 जनवरी। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में एवं एसडीओपी अवनीश बंसल अनुभाग लहार के मार्गदर्शन में थाना लहार पुलिस द्वारा रेत का परिवहन कर रहे ओवरलोड तीन ट्रकों को जप्त किया गया है।
थाना प्रभारी लहार निरीक्षक शिवसिंह यादव ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि में रोड पेट्रोलिंग के दौरान तीन ट्रक रहावली उवारी तरफ से अचलपुरा तरफ जा रहे थे, उक्त तीनों ट्रकों के चालक पुलिस के वाहन के देखकर ट्रकों को रोड पर छोड़कर रात के अंधेरे में सरसों के खेतों में भाग गए, पीछा करने पर नहीं मिले। तदुपरांत एक ट्रक क्र. यू.पी.83 सी.टी.4151 को चैक किया तो उसमें ऊपर तक रेत भरा हुआ था तथा अंदर चालक के बैठने के स्थान के पास केबिन में ई-टीपी रॉयल्टी पाई गई, जिस पर जारी करने का दिनांक 13 जनवरी 2023 को 3.28 बजे लिखा है। दूसरा ट्रक चैक किया तो उसमें ऊपर तक रेत भरा हुआ था, जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखा था परंतु चेसिस नं. एमएटी704162एल3ए 01072 लिखा है जिसका चेसिस नं. इंटरनेट पर देखने पर ट्रक क्र. यू.पर.75 बी.टी.1446 दिखा तथा जिसके केबिन के भीतर ई-टीपी रॉयल्टी पाई गई, जिस पर जारी करने का दिनांक 13 जनवरी 2023 को 3.35 बजे लिखा है। तीसरा ट्रक को चैक किया तो उसमें ऊपर तक रेत भरा हुआ था तथा जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखा था, परंतु चेसिस नं. एमएटी828017एम3सी07922 लिखा है, जिसका उक्त चेसिस नं. इंटरनेट पर देखने पर ट्रक क्र. यूपी.75 बी.टी.3696 दिखा तथा जिसके केबिन के भीतर ई-टीपी रॉयल्टी पाई गई, जिस पर जारी करने का दिनांक 13 जनवरी 2023 को 3.33 बजे लिखा है। उक्त तीनों ट्रक जो ऊपर तक रेत से भरे हुए हैं, जो ओवरलोड रेत भरा होने से उक्त तीनों ट्रकों को मौके से जब्त कर जब्ती पंचनामा तैयार कर उक्त रेत से भरे तीन ट्रको के विरुद्ध अग्रिम बैधानिक कार्रवाई हेतु खनिज शाखा भिण्ड को सूचना भेजी गई।