विकलांग बल ने सांसद को दिया दो सूत्रीय ज्ञापन

भिण्ड, 14 जनवरी। विकलांग बल राज्य सचिव सौरभ बघेल ने निराला रंग बिहार मेला ग्राउण्ड भिण्ड में आयोजित दिव्यांग नि:शुल्क सहायक उपकरण कार्यक्रम के अवसर पर भिण्ड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय को दो सूत्रीय ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में पहली और प्रमुख मांग थी कि भिण्ड जिले के विकलांग जन का रेलवे कंसेशन पास भिण्ड रेलवे स्टेशन से जमा होकर बने, अभी विकलांग रेलवे पास ग्वालियर लोको पायलट ऑफिस में डॉक्यूमेंट जमा होकर झांसी से जारी होता है, इस कारण भिण्ड जिले के विकलांग जनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता। दूसरी मांग भिण्ड जिले के प्रत्येक तहसील स्तर विकलांग जन के लिए यूनिक डिसेबिलिटी कार्ड (डीआईडी कार्ड) बनवाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाए, अभी भिण्ड जिले में केवल जिला अस्पताल भिण्ड में ही ये कार्ड बन रहे हैं, जिले की तहसील जैसे लहार, रौन, अटेर, गोहद, मेहगांव आदि क्षेत्र के विकलांग जन को भिण्ड आने के लिए अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, अभी ग्रामीण क्षेत्र के विकलांग जन इस कार्ड से वंचित हैं।
ज्ञापन देने वालों मीडिया प्रभारी गजेन्द्र कुशवाह, गिरार्ज सिंह, सिंटू यादव, लहार अध्यक्ष संजय सिंह, भानुप्रताप दोहरे, नंदकिशोर बघेल, नरेन्द्र बघेल, राजवीर टेलर, आरती राजावत, नितिन शाक्य, जिर्राज गुर्जर, नरेन्द्र, महेश श्रीवास्तव, कोमल जाटव, प्रिंस शर्मा, संतोष बघेल, मानसिंह पाल, उमेश, पिंटू आदि उपस्थित रहे।