मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल पाकर हरिशंकर के चेहरे पर आई मुस्कान

भिण्ड, 14 जनवरी। दिव्यांगता के कारण व्यक्ति के मन में हीन भावना के साथ ही विभिन्न परेशानियों का भय बना रहता है, किन्तु जब उसे कहीं से कोई मनचाही मुराद मिल जाये तो उसका मन खिल उठता है और उसके चेहरे पर मुस्कान थिरकने लगती है। ऐसा जिले के एक दिव्यांग को मोटराइज्ड ट्रायसाईकिल की सौगात मिलने पर हुआ है तथा हरिशंकर सिंह के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। उनके आवागमन की समस्या दूर होने से अब वे सुगमतापूर्वक आवागमन करने के साथ ही अपने अन्य कार्य भी कर सकते हैं । सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) तथा जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से सामाजिक अधिकारिता शिविर के निरंतर आयोजन किए जा रहे हैं।
इस शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। भिण्ड जिले की नगर परिषद रौन के वार्ड क्र.नौ निवासी हरिशंकर सिंह पुत्र महेश सिंह जन्म से ही दिव्यांग हैं। जिससे उन्हें चलने-फिरने और दैनिक दिनचर्या के कार्य करने में अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। आज सामाजिक अधिकारिता शिविर अंतर्गत हरिशंकर सिंह को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल प्रदान की गई। अब मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल की सहायता से दिव्यांग हरिशंकर सिंह सरलता से आवागमन के साथ ही अपने दैनिक दिनचर्या के कार्य सुगमतापूर्वक कर सकते हैं। मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल पाकर हरिशंकर के चेहरे पर मुस्कान आ गई। अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए उन्होंने सरकार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की एवं जिला प्रशासन व एलिम्को के अधिकारी और सभी कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।