राष्ट्रीय युवा दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित

भिण्ड, 13 जनवरी। राष्ट्रीय युवा दिवस पर जैन महाविद्यालय भिण्ड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनीता जैन ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर योग एवं सूर्य नमस्कार के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें एनसीसी/ एनएसएस महिला-पुरुष इकाई एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएंं एवं स्टाफ ने भाग लिया।

तत्पश्चात रेडक्रोस सोसाइटी एवं जिला चिकित्सालय भिण्ड द्वारा रक्तदान शिविर में पधारे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल एवं ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. देवेश शर्मा ने प्राचार्य डॉ. अनीता के साथ सरस्वती पूजन पश्चात रक्तदान शिविर का प्रारंभ करवाया। जिसमें सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य ने डॉ. अनीता जैन, प्रो. हरेन्द्र देव शर्मा व डॉ. सीमा शर्मा ने रक्तदान किया। इसके पश्चात एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट संजय राणा के नेतृत्व में एनसीसी के कैडिट तथा एनएसएस पुरुष/ महिला के स्वंयसेवी एवं स्टाफ ने रक्तदान किया।