‘युवा दिवस’ पर शा. कन्या महाविद्यालय में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

भिण्ड, 13 जनवरी। स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से शा. कन्या महाविद्यालय किला परिसर भिण्ड में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें किशोरी बालिकाओं को एनिमियां एवं मानिसक स्वास्थ्य के बारे बताया गया। जिस सदंर्भ उनके ब्लड गु्रप एवं हीमोग्लोबिन की जांच की गई। शिविर में प्रो. सुधीर दीक्षित एवं डॉ. अवधेश सोनी, जिला महामारी अधिकारी एवं पैरामेडीकल स्टाफ की उपस्थिति रहे। जिसमें 150 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आयरन टैबलेट का वितरण किया गया। शिविर में सभी छात्राओं को कोविड वैक्सीनेशन महत्व को बताते हुए अपने एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों को बूस्टर डोज लगवाने हेतु समझाइस दी गई।
डॉ. सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा वायु की तरह है, जिनमें अधिक ऊर्जा होती है। जिस ऊर्जा का उपयोग हमें स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन प्रेरित होकर राष्ट्र निर्माण के लिए करना होगा। अच्छे राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं का शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य होना आवश्यक है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी भिण्ड डॉ. यूपीएस कुशवाह ने जानकारी दी कि 26 जनवरी ‘युवा दिवस’ के रूप संपूर्ण जिले में इसी प्रकार के शिविरों एवं जनजागृति अभियान चला कर युवाओं को जागृत किया जाता रहेगा।