कोतवाली पुलिस ने किए एटीएम चेक, सुरक्षा व्यवस्था देखकर गार्डों को दी हिदायत

एटीएम से संबंधित घटनाओं को ध्यान में रखकर की चेकिंग, देखीं खामियां

भिण्ड, 12 जनवरी। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे एवं सीएसपी सुश्री निशा रेड्डी के निर्देशन में गुरुवार की रात्रि में थाना प्रभारी शहर कोतवाली रविन्द्र शर्मा ने मय बल के कोतवाली क्षेत्र के सभी एटीएम को चेक किया।


एटीएम चेकिंग के दौरान एसबीआई मैन ब्रांच, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई बस स्टैण्ड, एचडीएफसी बैंक में गार्ड उपस्थित मिले, जिन एटीएम में रात्रि गार्ड नहीं हैं उन बैंकों से पत्राचार कर रात्रि कालीन गार्ड रखने हेतु निर्देशित किया जाएगा। गार्डों को डायल 100 नंबर व थाने का नंबर तथा थाना प्रभारी ने स्वयं का नंबर नोट करवाया। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति यदि एटीएम के पास दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचित करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि एटीएम में सुरक्षित लॉक, सीसीटीवी कैमरे हेतु बैंकों से संवाद किया जाएगा।