रौन पुलिस ने सिंध नदी में अवैध उत्खनन कर रहीं दो पनडुब्बियों को किया बरामद

भिण्ड, 12 जनवरी। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में अवैध रेत उत्खनन के संबंध में रेत माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में एसडीओपी लहार अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में रौन थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह कुशवाह को बुधवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र रौन के अंतर्गत बहादुरपुरा बघेली में माता के मन्दिर के पास सिंध नदी पर पनडुब्बी डालकर अवैध रेत उत्खनन कर शासन की रॉयल्टी चोरी की जा रही है। उक्त सूचना की तस्तीक किए जाने हेतु थाना प्रभारी रौन तत्काल रवाना होकर बहादुरपुरा बघेली में माता मन्दिर के पास सिंध नदी पर पहुंचे, जहां सिंध नदी के पुल पर से देखा तो दो पनडुब्बी को चलाकर कुछ अज्ञात लोक अवैध रेत उत्खनन कर रेत रॉयल्टी चोरी कर रहे थे, मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दो पनडुब्बियां जब्त की जाकर अज्ञात आरोपीगण के विरुद्ध अवराध क्र.09/2023 धारा 379 भादंवि का कायम कर विवेचना में लिया है।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी रौन निरीक्षक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, उपनिरीक्षक विवेक प्रभात, प्रधान आरक्षक अरविन्द तोमर, शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, आरक्षक हरीशंकर दैपुरिया, राहुल तोमर, अजय चौहान, कौशल जाट, सूरज जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।