हेलमेट नहीं लगाया तो होगा ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त

यातायात जागरुकता सप्ताह के दूसरे दिन काटे 24 चालन

भिण्ड, 12 जनवरी। यातायात जागरुकता सप्ताह के दूसरे दिन गुरुवार को यातायात भिण्ड के सूबेदार नीरज शर्मा ने मय पुलिस बल के साथ शहर के विभिन्न चौराहों पर चैकिंग पाइंट लगाकर अपनी टीम के साथ मिलकर सघन चैकिंग की, जिसमें 24 चालन काटे गए। वहीं बिना हेलमेट वाले दुपहिया वाहन के आठ चालकों के ड्राइविंग जब्त कर निरस्ति की कार्रवाई की जाएगी, इस कार्यवाही से यदि आपको बचना है तो अपने घर से यदि दुपहिया वाहन से जा रहे हैं तो हेलमेट लगाकर ही निकले, यदि हेलमेट नहीं लगाया तो आपका भी ड्राइविंग लाईसेंस निरस्त हो सकता है। यातायात नियमों का पालन करें और कार्रवाई से बचें।