विद्यालय के कार्य न हों प्रभावित इसलिए ने चलाया बीआरसीसी आपके पास अभियान

बीआरसीसी भिण्ड की अनूठी पहल

भिण्ड, 12 जनवरी। हेडमास्टर व शिक्षकों की विद्यालय संबंधी समस्याओं को लेकर बीआरसीसी कार्यालय में न आना पड़े, इसके लिए भिण्ड बीआरसीसी रामबिहारी शर्मा ने ‘बीआरसीसी आपके पास’ नामक अनूठी पहल की है।
शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मैंने जबसे अपना पदभार सम्हाला तो मैंने देखा कि अक्सर हेडमास्टर और शिक्षक स्कूल संबंधी समस्याओं को लेकर यहां आते हैं, जिससे विद्यालय का कार्य भी प्रभावित होता है, क्योंकि विद्यालय समय पर ही उनका आना होता था। इसलिए हमने यह कार्यक्रम रखा है कि प्रत्येक जनशिक्षा केन्द्र पर मैं स्वयं तथा एमआईएस कोर्डिनेटर और बीआरसीसी टीम के साथ संबंधित जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी, जनशिक्षक, शाला प्रभारी और ऐसे शिक्षक जिनको कोई समस्या है, वह उपस्थित रहेंगे। साथ ही शाला प्रभारी यह ध्यान रखेंगे कि कोई भी शाला बंद न रहे और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। बीआरसीसी भिण्ड रामबिहारी शर्मा 11 से 24 जनवरी तक 15 जन शिक्षा केन्द्रों पर पहुंच कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे, ताकि विभिन्न विद्यालयों का कार्य प्रभावित ना हो।