विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाएं कार्यकर्ता : डॉ. गोविन्द सिंह

भिण्ड, 11 जनवरी। मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने मौ अल्प प्रवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि अब समय आ गया है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को अपने निजी कार्यों में से समय निकाल कर आगामी विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जिताने के लिए अभी से जी-जान से जुटना होगा।

डॉ. गोविन्द सिंह ग्राम रतवा में पूर्व मण्डी अध्यक्ष अशोक सिंह यादव द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने भी पहुंचे। वहां पर भागवत कथा के संयोजक अशोक सिंह, सीएमओ रमेश यादव ने नेता प्रतिपक्ष को शॉल श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नन्हेराजा सिंह गुर्जर, प्रदीप यादव, देवेन्द्र सिंह गुर्जर, संजीव यादव, राजीव कौशिक, इकबाल पठान, जागेश यादव, तिलक राजौरिया, कमलेश सोनी, आजादनवी कुरैशी, डॉ. रणवीर सिंह, धर्मेन्द्र बाबा, इरशाद पठान, समीर खां, रमेश राठौर, दिनेश राठौर, अजीत जैन, मनोहर सिंह गौर, अवधेश प्रजापति, सोनपाल यादव, आलोक मिश्रा, जाहिद खां सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गाड़ी से टकराया काफिले का वाहन, बाल-बाल बचे डॉ. सिंह

रतवा में श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने में पहुंचे मप्र विधानसभा के नेेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के वाहन के ठीक पीछे लगी कार्यकर्ताओं के वाहन से टक्कर देने से बड़ा हादसा होते हुए टज गया।