‘युवा दिवस’ पर मलीन बस्ती में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ

भिण्ड, 11 जनवरी। स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में अधिक से अधिक रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर एवं स्वच्छता अभियान चलाकर मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें तारतम्य में बुधवार को मलीन बस्ती भवानीपुरा भिण्ड में जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सौजन्य में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा ने किया। शिविर में इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा भिण्ड के सभापति शोभित अग्रवाल सहित भिण्ड के चिकित्सा विशेषज्ञ एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।
शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश शर्मा, सर्जीकल विशेषज्ञ डॉ. हिमांशू बंसल, जिला मलेरिया अधिकारी भिण्ड डॉ. डीके शर्मा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. हरेन्द्र चतुर्वेदी, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. शैलेन्द्र परिहारा ने अपनी सेवाएं शिविर में आए हितग्राहियों प्रदान कीं। उक्त शिविर में लगभग 465 हितग्राही लाभान्वित हुए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद जीवन दर्शन को समझकर युवाओं की राष्ट्र के प्रति उनकी भूमिका विषय को दृष्टिगत रखते हुए 12 से 26 जनवरी तक स्वास्थ्य, स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे एवं युवाओं को अधिक से अधिक रक्तदान करने हेतु प्रेरित करना ही लक्ष्य है। जोकि संपूर्ण जिले में ग्रामों, नगरों, तहसीलों विशेषकर झुग्गी बस्ती में पोस्टरों, रैलियों से प्रचार-प्रसार कर संदेश दिया जाएगा।