आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को आयरन सीरप दवाई पिलाई

भिण्ड, 10 जनवरी। एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को जिले के अंतर्गत संचालित समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को आयरन सीरप दवाई पिलाई गई। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने दी।

गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रमों की तैयारियों हेतु बैठक आज

भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम के आयोजन की रूप रेखा तैयार किए जाने के संबंध में 11 जनवरी को शाम चार बजे कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में समस्त कार्यालय प्रमुख उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष परीक्षा में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी 25 तक भर सकेंगे ऑनलाईन आवेदन

भिण्ड। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल द्वारा संचालित प्रारंभिक शिक्षा में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम (डीएलएड) प्रथम/ द्वितीय वर्ष (द्वितीय अवसर) परीक्षार्थियों द्वारा केवल ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र पूर्व के अनुक्रम के आधार पर प्रथम/ द्वितीय वर्ष परीक्षा के अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी पात्रता अनुसार ऑनलाईन आवेदन 10 से 25 जनवरी तक भर सकेंगे। विस्तृत जानकारी मण्डल की बेवसाईट पर उपलब्ध है। यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल के जनसंपर्क अधिकारी ने दी है।