फूफ नप द्वारा अलाव जलाकर दी जा रही सर्दी से राहत

भिण्ड, 10 जनवरी। एक तरफ सर्दी का कहर जारी है, वहीं दूसरी तरफ फूफ नगर परिषद ने इस कड़कती सर्दी में जनता को ठण्ड से बचाने के लिए सभी वार्डों में अलाव जलाकर युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है। अलाव जलाने के लिए जगह-जगह पाइंट निर्धारित किए गए हैं, इन जगहों पर सुबह और शाम अलाव जलाए जा रहे हैं। अलाव के जलने से बेसहारा मवेशियों को भी राहत मिल रही है, जो कड़कती सर्दी में अलाव के पास बैठकर राहत महसूस कर रहे हैं। फूफ नगर परिषद में 15 वार्ड हैं, जिसमें अलाव जलाने की व्यवस्था सफाई दरोगा प्रशांत शर्मा द्वारा देखी जा रही है। सफाई दरोगा द्वारा इस कार्य को बड़ी जिम्मेदारी से निभाया जा रहा है। फूफ नगर परिषद सीएमओ विजय बहादुर सिंह और नप अध्यक्ष नफीसा मुस्तकीम चौधरी ने बताया कि जब तक सर्दी पड़ेगी अलाव की व्यवस्था भी नगर परिषद के तरफ से चलती रहेगी। जरूरत पडऩे पर अलाव की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।