13 ग्रामों की समिति ने नल-जल योजना का संचालन सीखा

पीएचई विभाग द्वारा भिण्ड विकास खण्ड में तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

भिण्ड, 08 जनवरी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तरीय हितधारकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण भिण्ड में आयोजित किया गया। जिसमें भिण्ड विकास खण्ड की 13 ग्रामों की जन एवं स्वच्छता तदर्श समिति के सदस्यों, पंचायत सचिव, सरपंच ने भाग लिया।

इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में एक दिन की फील्ड विजिट का आयोजन किया गया। जिसमें पीआरए आदि गतिविधियां संचालित की गईं। मुख्य रूप से इन गतिविधियों का संचालन स्टेट नोडल अधिकारी संदीप वर्मा द्वारा किया गया। तत्पश्चात तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन पीचई के सहायक यंत्री केएन शर्मा एवं जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदोरिया, पीएचई की सलाहकार श्रीमती संगीता तोमर, प्रशिक्षण अभियान के मुख्य ट्रेनर प्रदीप कुमार, विष्णु कुमार ने बैग, प्रमापपत्र वितरण कर किया। कार्यक्रम में हर्ष, संजय जयंत, उदय, अनिल आदि उपस्थित रहे।