कांग्रेस ने नए साल को संकल्प दिवस के रूप में मनाया
भिण्ड, 06 जनवरी। मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के आह्वान पर शहर जिला कांग्रेस और नगर कांग्रेस ने नए साल एक जनवरी को संकल्प दिवस के रूप में भिण्ड नगर के वार्ड क्र.तीन में रैली निकालकर सभा का आयोजन किया और सरकार बदलने का आह्वान किया।
सभा में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा ने कहा कि 2023 का साल सरकार बदलने का साल है, मप्र की जनता सरकार को बदलना चाहती है और सभी कांग्रेसजन कांग्रेस की सरकार बनाने को संकल्पित हैं। मप्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी और कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे। आज हर वर्ग का व्यक्ति परेशान है। पेट्रोल, डीजल के दाम बहुत बढ़े हुए हैं, महंगाई ने हर परिवार को मुश्किल में डाल दिया है, महिलाओं और आदिवासियों पर अत्याचार के मामले बढ़े हैं, नौकरियां मिलना तो दूर महंगाई बहुत बढ़ रही है।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने कहा कि छोटे उद्योग धंधे वाले लोग सरकार की नीतियों से बहुत परेशान हैं, लघु उद्योग बंद हो रहे हैं, किसानों को उत्पादन का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, उर्वरक और खाद मिल नहीं रहे हैं, मिल रही है तो ब्लैक में महंगी मिल रही है, किसान वर्ग बहुत परेशान है, भाजपा सरकार में हर स्तर पर भ्रष्टाचार चरम पर है। मप्र के घोषणा वीर मुख्यमंत्री ने हजारों घोषणाएं कीं, लेकिन आज तक उनका क्रियान्वयन नहीं हुआ है।
दर्शन सिंह तोमर ने कहा कि मप्र में गरीबी बहुत तेजी से बढ़ रही है, भिण्ड शहर के अंदर सड़कें खुदी पड़ी हैं, उन पर चलना भी मुश्किल है, अब सड़के नहीं बची गड्ढे हो गए हैं, किसान खाद के लिए लंबी-लंबी लाईनें लगाकर भयंकर सर्दी में खड़ा है और खाद मिल नहीं रहा है। नंदकिशोर शर्मा नंदू ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले कई सालों से नौकरी या नहीं निकाली है और अगर निकाली भी है तो भर्ती पूर्ण नहीं की गई है, ऐसा करना बेरोजगार युवाओं के साथ बहुत बड़ा छलावा ह,ै जब चुनाव आता है तो लाखों की तादाद में नौकरियां निकाली जाती हैं, चुनाव खत्म होते ही इन भर्तियों पर रोक लगा दी जाती है, जिससे बेरोजगार युवा आत्महत्या करने को मजबूर है।
सभा को हिमांशु शर्मा, संदीप मिश्रा, वीरप्रकाश श्रीवास्तव, राजकुमार देशलहरा, दुष्यंत सिंघई, पार्षद छोटेसिंह नरवरिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कालीचरण शर्मा, धर्मेन्द्र श्रीवास, विजय दैपुरिया, पवन चौरसिया, प्रदीप भदौरिया, मोहम्मद इरफान, कुलदीप सिंह, भोले श्रीवास, संजय सिंह, रमेश शर्मा, पिंटू शर्मा, पंकज, शक्तिसिंह, बृजेश जैन, सौरभ करसोलिया, राहुल उपाध्याय, सुनील शर्मा, बलवीर सिंह भदौरिया, रामविनोद शर्मा, मोनू भदौरिया, बृजेश कुशवाह, गौतम गहलोत आदि उपस्थित रहे।