खनेता में सनातन धर्म महासमागम संपूर्ण क्षेत्र के लिए गौरव की बात : महंत रामदास जी

दंदरौआ सरकार एवं रामभूषण दासजी महाराज ने यज्ञ स्थल का किया भूमि पूजन

भिण्ड, 07 दिसम्बर। श्री रघुनाथ मन्दिर खनेता धाम में सनातन धर्म महासमागम का आयोजन संपूर्ण क्षेत्र के लिए गौरव की बात है, इस आयोजन की सफलता में प्रत्येक व्यक्ति का तन-मन के साथ सामथ्र्य अनुसार धन का दान भी करें। धर्म काज में जो धन खर्च होता है वह सावधि जमा पूंजी है, धन रखने के लिए धर्म से बड़ी कोई तिजोरी नहीं है, जहां धन सुरक्षित रहे। यह उद्गार श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास जी महाराज दंदरौआ सरकार ने खनेता धाम में बुधवार को आयोजित भूमि पूजन, ध्वजा रोहण वेदिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। इस अवसर कार्यक्रम के मुख्य यजमान श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामभूषण दासजी महाराज, जसावाली सरकार के महंत श्री रामशरण दासजी रामरायणी एवं अन्य संत भी विशेस रूप से मंचासीन थे।

महामण्डलेश्वर श्री रामदास महाराज ने कहा कि खनेता में साकेतवासी विजयराम दासजी महाराज के 25वे पुण्य स्मरण में इस विशेष आयोजन सनातन धर्म समागम का भूमि पूजन व ध्वजारोहण किया गया है। यह विशेष रूप से कुंभ में होता है, जो यहां पहली बार हुआ है, निश्चित रूप से यह महाकुभ से आयोजन है, जिसमें प्रत्येक की सहयोग की आहुती होनी चाहिए।
सनातन धर्म महासमागम के मुख्य आयोजक श्री रामभूषण दासजी महाराज ने आयोजन की पूरी रूप रेखा रखी। इस अवसर पर संत अतिथियों का स्वागत सभी की ओर से गोहाद एसडीएम शुभम शर्मा ने किया। कार्यक्रम में संभाग के प्रमुख धर्म प्रेमी गणमान्य उपस्थित रहे। जिसमें ओमप्रकाश पुरोहित जौरी ब्राह्मण, राधारमण बोहरे गिजुर्रा, अखलेश पुरोहित पूर्व सरपंच जौरी ब्राह्मण, नरेन्द्र चौधरी कचनाव, लक्ष्मी नारायण उपाध्याय खनेता, कमल सिंह तोमर, महेश चंद्र भटेले आदि मौजूद रहे।