मेहगांव जनपद की बैठक में अनाधिकृत लोगों के प्रवेश पर हुआ हंगामा

भिण्ड, 07 दिसम्बर। जनपद पंचायत कार्यालय मेहगांव में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। जिसमें जनपद पंचायत सदस्य सहित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सम्मिलित हुए। बैठक में प्रभारी जनपद सीईओ ने लेखा जोखा तैयार करते हुए समस्त सदस्यों को निर्देशित किया कि मीटिंग हाल में अनाधिकृत सदस्य सरकार की मंशानुरूप प्रवेश नहीं करेंगे।
प्रभारी सीईओ के निर्देशन के बावजूद भी महिला सदस्यों के परिजन पीछे की ओर बैठक में पहुंच गए। जिसकी जानकारी होने पर सीईओ ने महिला सदस्यों के परिजनों को मीटिंग हॉल से बाहर जाने को कहा तो उपाध्यक्ष व सदस्य भड़क गए और मीटिंग हाल में नारेबाजी करने लगे। अनाधिकृत रूप से महिला सदस्यों के परिजन बैठक में प्रवेश होने पर रोका गया, जिस पर उपाध्यक्ष सहित सभी ने नारेबाजी शुरू कर दी। जिससे मीटिंग में होने वाले कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न हो गया और बैठक संपन्न नहीं हो सकी।

इनका कहना है-

मीटिंग में अनाधिकृत रूप से बैठे लोगों द्वारा हंगामा, नारेबाजी की गई। जिसकी जानकारी कलेक्टर साहब को दी गई और अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
पराग जैन, प्रभारी सीईओ, जनपद पंचायत मेहगांव