दो मृतकों के बारिसान को आठ लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

भिण्ड, 01 दिसम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार एवं मेहगांव के प्रतिवेदन पर से राघवेन्द्र पुत्र रघुनाथ ब्राह्मण निवासी ग्राम काथा तहसील मिहोना की कृषि कार्य करते हुए ट्रेक्टर पलटने से मौके पर मौत हो जाने से उनकी वैद्य वारिसान पत्नी श्रीमती निधि शर्मा को मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के तहत चार लाख रुपए एवं धर्मवीर सिंह बघेल पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम चंदेनी तहसील गोरमी की कृषि कार्य करते हुए खेत पर विद्युत करेंट लगने से मौके पर मौत हो जाने से उनकी वैद्य वारिसान पत्नी श्रीमती परवीन बघेल को मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के तहत चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।