पुलिस ने स्कूला संचालक, उसके साले एवं तथाकथित पत्रकार सहित आधा दर्जन आरोपियों को किया गिरफ्तार
भिण्ड, 10 नवम्बर। गत दिवस शहर में ग्राम सपाड़ थाना फूफ, हाल श्रीकृष्ण नगर, अटेर रोड भिण्ड निवासी एसएएफ जवान के 11 वर्षीय पुत्र आर्यन का शव एक प्लॉट में मिला था, जिसकी जांच पड़ताल के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को मामले का खुलाशा कर दिया है। बच्चे का अपहरण का आरोपी एक स्कूल संचालक निकला, जिसने फिरौती के लिए उसका अपहरण किया था और बाद में उसकी हत्या कर दी थी। बच्चे का अपहरण मंगलवार को किया गया था और उसका शव बुधवार को सुबह बोरी में बंद मिला था।

पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि हत्या की घटना के बाद से पुलिस द्वारा घटना स्थल के आसपास एवं बच्चे के संपर्क में रहने वालों से जानकारी एकत्रित की गई डॉग स्क्वॉड टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कराया गया। पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया तो आरकेडी स्कूल के संचालक पर संदेह गहराता गया। उसे हिरासत में लिया जाकर बारीकी से पूछताछ की गई तो उसने अपने पांच अन्य साथियों के साथ जुर्म करना कबूल किया। उसने बताया कि वर्ष 2019 में कोविड लॉकडाउन होने से वह आर्थिक तंगी में आ गया था तथा क्रिकेट का ऑनलाईन सट्टा भी खेलने लगा, जिससे और भी कर्जा बढ़ता गया। जिन लोगों से पैसे ब्याज पर लिए थे, वे उधारी पटाने के लिए दवाब बनाने लगे। कर्ज की भरपाई के लिए उसने किसी शासकीय कर्मचारी के बच्चे का अपहरण करने की योजना बनाई।
मंगलवार को आरोपी स्कूल संचालक ने बच्चे को चॉकलेट का लालच देकर इशारे से बुलाया और उसे खेल-खेल में रस्सी से बांध दिया। उसके बाद उसका वीडियो बनाया फिरौती हेतु वीडियो बनाकर योजना के अनुसार उसकी गला घोटकर हत्या कर दी। शव को स्कूल में डाल दिया। मोबाईल में इंटरनेट न होने के कारण वीडियो बच्चे के परिजनों को नहीं भेजा जा सका। लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसने अपने साले व अन्य का सहयोग लिया। योजना के अनुसार दो लोगों के साथ मोटर साइकिल से रात्रि में स्कूल पर आया और शव को स्कूल की छत से बगल में पड़े खाली प्लाट में फेंक दिया। उस शव को दोनों रिश्तेदारों द्वारा उठाकर ठिकाने लगाना था। किन्तु पुलिस की सक्रियता एवं घेराबंदी के कारण दोनों रिश्तेदार शव को नहीं उठा पाए और खाली प्लाट में ही छोड़कर भाग गए। मामले में आरोपी स्कूल संचालक समेत सभी छह आरोपीगणों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, प्लास्टिक की बोरी एवं रस्सी को जब्त किया है।
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने इस हत्या काण्ड के मामले के मुख्य आरोपी पवन उर्फ बालकृष्ण शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी अटेर रोड भिण्ड के अलावा पवन के साले शैलेश उर्फ शैलू बौहरे एवं दीपू बौहरे निवासी वीरसेन फार्म अटेर रोड भिण्ड, पुसि की गिगरानी करने के आरोपियों को बताने वाले तथाकथित पत्रकार मधुर कटारे निवासी वीरेन्द्र नगर भिण्ड, लाश को ठिकाने लगाने में मदद करने वाले आरोपी विश्राम शर्मा निवासी मातादीप का पुरा एवं आरोपियों के सहयोग धीरज कांकर निवासी वीरेन्द्र नगर भिण्ड को गिरफ्तार किया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक विनोद सिंह कुशवाह, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक जितेन्द्र मावई, उपनिरीक्षक रविन्द्र सेंगर, दीपेन्द्र यादव, शिवप्रताप सिंह, आलोक तोमर, नीतेन्द्र मावई, रवि तोमर, रविन्द्र तोमर, आशीष यादव, सउनि रामनरेश टुण्डेलकर, सत्यवीर सिंह, प्रधान आरक्षक केशव भदौरिया, मृगेन्द्र जादौन, सोनेन्द्र, गुरुदास, सुनित तोमर, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अभिषेक गुप्ता, संदीप राजावत, बृजनंदन, प्रदीप भदौरिया, रवि यादव की सराहनीय भूमिका रही।







