धरती का श्रृंगार वृक्ष हैं : उपाध्याय

हरियाली महोत्सव पर हुआ पौधारोपण

भिण्ड, 08 अगस्त। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला भिण्ड द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों में हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण किया गया।


सरस्वती परिवार को संबोधित करते हुए जिला समिति सदस्य रामकुमार उपाध्याय ने कहा कि धरती का श्रृंगार वृक्ष हैं, जीवन का आधार वृक्ष हैं। इस अवसर पर ग्राम सकराय तहसील अटेर में सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय परिसर में आयोजित हरियाली महोत्सव पर सरस्वती परिवार को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि शुद्ध प्राणवायु (ऑक्सीजन) प्रत्येक जन के लिए अतिआवश्यक है, अत: हम सबको निरंतर यह निशुल्क मिलती रहे इसके लिए पौधारोपण किया जाता है। एक वृक्ष दस पुत्र समान- कहते हैं सब वेद पुरान। इस लिए पौधारोपण एक पवित्र, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम है, जिसमें आपकी गरिमामयी उपस्थिति आनेवाली पीढ़ी को दिशा दर्शन देगी।

पौधारोपण कार्यक्रम में देशराज शर्मा, भूरे शर्मा, बलराम आचार्य, सती शर्मा, मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे। मेंहदा में अवधेश सिंह बघेल, चंदोखर में बृजपाल सिंह तोमर, सोसरा में तिलक सिंह बघेल, मालनपुर में धनीराम चौरसिया, खनेता में संतगिरि गोस्वामी, फरदुआ संयोजक मनोज शर्मा आदि एवं अन्य विद्यालयों के संयोजक मंडल सदस्य, आचार्य परिवार अभिभावक, भैया-बहिन, पूर्व छात्र एवं ग्रामीणजनों ने सहभागिता की। संयोजक मंडल, आचार्य परिवार से छात्र प्रवेश अभियान, शुल्क संग्रह शिक्षण व्यवस्था पूर्व छात्र पंजीकरण, पौधारोपण जल संरक्षण कौशल विकास, कोविड-19 सुरक्षा, समग्र ग्राम विकास, आदर्श विद्यालय, विद्यादान-महादान एवं तकनीकी शिक्षा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

मौ नगर में हुआ पौधारोपण

मौ नगर परिषद के पुराने बस स्टैण्ड पर सेंट्रल बैंक के सामने ग्राउण्ड में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौधा लगाने के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिला इस अवसर पर हरनारायण कुशवाहा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रवी यादव, युवा नेता आदि लोग भी थे।