तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास से आत्मनिर्भर बनेंगे गांव : सेंगर

प्रांतीय पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

भिण्ड, 29 जुलाई। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा आयोजित (ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा) ऑनलाइन बैठक में पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रांतीय सचिव वीरेन्द्र सिंह जी सेंगर ने कहा कि तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास से हमारे गांव आत्मनिर्भर बनेंगे। इस लिए प्रत्येक विद्यालय में तकनीकी एवं कौशल विकास की शिक्षा पर जोर देना चाहिए।


विद्या भारती के जिला प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुन ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में प्रांत प्रमुख ओमप्रकाश जांगलवा ने विद्यालय में प्रवेश अभियान, शुल्क रचना, अंकेक्षण, शैक्षिक व्यवस्था, पूर्व छात्र परिषद गठन, जिला समिति, संयोजक मंडल, प्रधानाचार्यों की नियमित बैठक, भूमि सुपोषण एवं संरक्षण अभियान, पौधारोपण, परंपरागत खेल, संस्कृति ज्ञान परीक्षा, हमारी ताकत-हमारा आत्मनिर्भर विद्यालय, जल संरक्षण अभियान आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की। प्रांतीय अध्यक्ष सुजीत शर्मा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति से छात्र, अभिभावक एवं ग्रामीण जनों को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि खेती आधारित उद्योगों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। जिससे हमारे गांव आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी। बैठक में सभी विभाग प्रमुख, जिला प्रमुख एवं तहसील प्रमुख शामिल हुए।