कल खुलेंगे बिजली बिल भुगतान केन्द्र

ऑनलाइन भुगतान सुविधा का लाभ उठाएं, 20 रुपये तक की छूट पाएं

भिण्ड, 29 जुलाई। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत 31 जुलाई शनिवार को बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। इसके अलावा बिलों के भुगतान की सुविधा एमपी ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, कंपनी पोर्टल पर (नेट बैंकिंग, क्रेडिट, डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट आदि) फोन पे, अमेजान पे, गूगल पे, पेटीएम एप एवं उपाय मोबाइल एप के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। कंपनी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केन्द्र/ बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे। इसके लिए सभी मैदानी महा प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है।