आत्मनिर्भर भारत एक जिला एक उत्पाद योजना में आवेदन आमंत्रित

भिण्ड, 08 जून। आत्मनिर्भर भारत अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत नवीन सूक्ष्म खादय उदयोग बाजरा प्रसंस्कंरण से संबंधित एवं पूर्व से स्थापित सूक्ष्म खादय उदयोग जैसे-राइस मिल, आटा मिल, दाल मिल, मसाला निर्माण इकाई, जूट प्रसंस्करण, अचार, मुरब्बा, पापड़, नमकीन निर्माण इत्याादि के उन्नयन के लिये पोर्टल पर ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं।
सहायक संचालक उद्यान भिण्ड गंभीर सिंह तोमर ने बताया कि योजना में सूक्ष्मह खादय उदयोग उन्नभयन (अपग्रेडेशन) एवं नवीन उद्योग (बाजरा) के लिए लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रुपए अनुदान प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इकाई के उन्नयन के लिए पूर्ण आवेदन, डीपीआर, बैंक ऋण इत्यादि कार्य हेतु जिला रिसोर्स पर्सन रामप्रकाश सिंह कुशवाह से मोबाईल नं.7007356241 पर संपर्क कर आवेदन किया जा सकता है। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए रिसोर्स पर्सन या कार्यालय उद्यानिकी विभाग या जिला उद्योग अधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।