शादी से वापस लौट रहे बाईक सवारों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर

108 इमरजेंसी एंबुलेंस ने घायल बाबा-नातिन को पहुंचाया जिला चिकित्सालय भिण्ड

भिण्ड, 22 जून। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत तहसील कार्यालय के सामने अज्ञात ट्रेक्टर मोटर साइकिल सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाबा और नातिन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिका उपचार के 108 एंबूलेंस से जिला चिकित्सालय भिण्ड के लिए रैफर किया गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर दो बजे अच्छेलाल सखबार पुत्र लोचन सिंह सखवार उम्र 70 साल अपने नाती शिवम पुत्र रामनरेश उम्र 17 वर्ष और नातिन प्रियंका उम्र 15 साल के साथ कसमड़ा पोरसा के पास से अपने लड़के रामनरेश के साले की शादी से वापस लौट रहे थे। वे गोरमी पहुंचे ही थे कि तभी अचानक तहसील के सामने किसी अनजान ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाते हुए उनकी मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण अछेलाल और परिवार के सदस्य पर गिर पड़े और लहूलुहान हो गए। आछेलाल का पैर टूट गया और उनकी बच्ची को भी कमर में चोट आई। राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत 108 इमरजेंसी एंबुलेंस को दी। गोरमी थाना की 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के पायलट मुरारीलाल गोस्वामी और ईएमटी दीपक वर्मा तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और घायल आछेलाल की गंभीर अवस्था को देखते हुए को तुरंत स्वास्थ्य केन्द्र गोरमी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। गोरमी थाना 108 एंबुलेंस के पायलेट मुरारीलाल गोस्वामी ने घायल आछेलाल और उसकी नातिन प्रियंका को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पर 108 के जिला संयोजक भागवत शर्मा मौके पर खड़े हुए थे, उन्होंने आंछेलाल को अस्पताल में भर्ती कराने में पूरा सहयोग किया, जिला संयोजक भागवत शर्मा और आछेलाल के परिजनों ने 108 इमरजेंसी एंबुलेंस स्टाफ के कार्य को देखते हुए कार्य की बहुत प्रशंसा की और भविष्य में इसी तरह कार्य करने के लिए उत्साहित किया।