प्रेक्षक के साथ सीएस एवं आब्जर्वर की बैठक आयोजित

भिण्ड, 18 जून। मप्र लोकसेवा आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक सेवानिवृत्त आईएएस आरके मिश्रा ने राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के संबंध में केन्द्र अध्यक्ष एवं आब्जर्वर की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में ली। इस दौरान एडीएम प्रवीण फुलपगारे, डिप्टी कलेक्टर पराग जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में प्रेक्षक आरके मिश्रा ने निर्देशित कर कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं सभी अधिकारी अपनी तैयारी परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व ही सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि सभी केन्द्र व्यवस्थापक अपने केन्द्रों पर जरूरत अनुसार आवश्यक वस्तुओं की शीघ्र ही पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि सभी केन्द्रों पर पेयजल की व्यवस्था एवं शौचालय साफ सुथरे हों। सभी केन्द्र व्यवस्थापक अपने अपने केन्द्रों पर पैनी नजर बनाए रखें। परीक्षा शांति व्यवस्थाओं के साथ चलेगी और परीक्षा केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट भी भ्रमणशील रहेंगे। प्रेक्षक आरके मिश्रा ने कहा कि आयोग के जो दिशा-निर्देश हैं उनका शत-प्रतिशत पालन किया जाए, अगर किसी प्रकार की परेशानी आती है, तो उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाना अनिवार्य होगा।