कबीर प्रकट दिवस पर भण्डारा एवं दहेज मुक्त विवाह का आयोजन

भिण्ड, 14 जून। कबीर साहेब के 625वें प्रकट दिवस के अवसर पर संत गरीब दास महाराज की अमरवाणी (सदग्रंथ साहेब) का तीन दिवसीय अखण्ड पाठ तथा विशाल भण्डारे का आयोजन इंदौर के किठोदा स्थित सतलोक आश्रम में किया गया। संत रामपाल महाराज अपने सत्संगों में बताते हैं कि संत गरीबदास महाराज जब 10 वर्ष के थे, तो उन्हें कबीर साहेब उनके निजधाम से आकर मिले और ऊपर अपना सतलोक दिखाकर पूरा ज्ञान समझाया। वही ज्ञान संत गरीबदास महाराज जी ने अपने ग्रंथ में लिखा है, जिसे सदग्रंथ साहेब कहते हैं।
इस अवसर पर भिण्ड जिले की भी चार शादियां संपन्न हुई। इनमें दीपक दास(27) पुत्र रूपसिंह दास निवासी ग्राम लालपुरा तहसील गोरमी की लवी दासी (20) पुत्री नरेन्द्र दास राजहौली भिण्ड के साथ, विजय दास (27) पुत्र देवलाल दास ग्राम चंदोखर तहसील गोहद की माधुरी दासी (27) पुत्री नारायण दास ग्राम बारहा बड़ा तहसील गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर, अभिषेक दास (25) पुत्र लक्ष्मण दास निवासी मछण्ड तिराहा मिहोना भिण्ड की रोशनी दासी (18) पुत्री अनिल दास निवासी ग्राम अमाहा तहसील लहार के साथ तथा गजेन्द्र दास (23) पुत्र तिलक दास निवासी बड़ोखरी तहसील मिहोना की शादी भूमिका दासी (21) पुत्री चन्द्रकांत दास निवासी अंजड जिला बड़वानी के साथ संपन्न हुई।