निकाय एवं पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने की हो कोशिश : कलेक्टर

भिण्ड, 14 जून। नगरी निकाय एवं पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए भिण्ड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एवं एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने इंटर कॉलेज गोरमी एवं सुकाण्ड मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान केन्द्र का जायजा लिया एवं स्थानीय अधिकारियों-कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए। इसके बाद गोरमी थाना प्रांगण में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों की बैठक ली।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार ने कहा कि पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव हम सबको मिलकर शांतिपूर्वक संपन्न करवाना है, जिससे गांव एवं शहर का विकास हो सके। जो भी असामाजिक तत्व चुनाव में गड़बड़ करने की कोशिश करेंगे, उनको तुरंत उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अगर कहीं कोई भी गड़बड़ हो रही है, उसकी सूचना व्हाट्सएप नंबर पर भेजें , आपकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा।
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने भी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और स्थानीय नागरिकों से कहा कि इस चुनाव में जो भी लोग गड़बड़ी करें, तो उसकी सूचना तुरंत मेरे व्हाट्सएप नंबर पर दें। इस अवसर पर मेहगांव एसडीएम वरुणा अवस्थी, तहसीलदार आशीष अग्रवाल, थाना प्रभारी सुरेश चंद शर्मा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, जगत सिंह यादव, भगवती थापक, हरिओम कटारे, रणवीर परमार, शिवराज यादव, मनीष अग्रवाल, सोनू भदौरिया, राजकुमार जैन, सुरेन्द्र जैन, ओमकार यादव, कमलेश सोनी, डॉ. धर्मेन्द्र पाराशर, दिनेश यादव, सोनू यादव सहित गणमान्य जन उपस्थित थे।