संभागायुक्त ने निर्वाचन की तैयारियों हेतु ली वर्चुअल बैठक

भिण्ड, 13 जून। चंबल-ग्वालियर आयुक्त आशीष सक्सेना एवं चंबल एडीजी राजेश चावला ने त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक वर्चुअल माध्यम से ली। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार से कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एडीएम प्रवीण फुलपगारे, एएसपी कमलेश कुमार, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी एवं वर्चुअल माध्यम से एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान उपस्थित रहे।
चंबल आयुक्त आशीष सक्सेना ने निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने किए गए सुरक्षा संबंधी इंतजाम एवं अति संवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों के संबंध में जानकारी ली और अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। चंबल आयुक्त ने कहा कि मतदान दिवस के पहले की सभी तैयारियां समय पूर्व सुनिश्चित कर ली जाए। मतदान दलों के भोजन एवं विश्राम संबंधी व्यवस्थाएं भी पुख्ता कर ली जाएं। उन्होंने बरसात होने पर मतदान दलों को कठिनाई न हो इसके लिए आवश्यक तैयारियां रखने के निर्देश दिए। पंचायत निर्वाचन कार्य में मतदान दलों के परिवहन के लिए आवश्यक संख्या में वाहन की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने जिले के अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के रूप में बाउण्ड ओवर की कार्रवाई से अवगत कराया।