आईएफएमआईएस अंतर्गत वेब पोर्टल से जमा होंगे ओटीसी चालान

भिण्ड, 23 मई। आयुक्त कोष एवं लेखा मप्र भोपाल ने पत्र द्वारा भौतिक चालानों का प्रचलन समाप्त किए जाने एवं डिजिटल माध्यम से ही चालान जमा किया जाना पक्षों हेतु लाभकारी होने से ओटीसी (ओवर द काउंटर) सुविधा लागू की गई है। ओटीसी सुविधाअंतर्गत वेब पोर्टल www.mptreasury.gov.in पर चालान जमा करते समय चालान का डेटा बैंक को ऑनलाईन ट्रांसफर कर दिया जाता है, जिससे पुन: चालान की प्रविष्टि की आवश्यकता नहीं रहती है। एवं जमाकर्ता को उसी दिवस ही सेवा मिल सकेगी। बैंक काउंटर पर केवल ऑनलाईन चालान द्वारा जनरेट यूआरएन क्रमांक की प्रविष्टि करके राशि जमा की जाती है एवं बैंक द्वारा एमआईएसके रूप में कोषालय में ऑनलाईन प्रस्तुत किया जाता है। इससे डाटा प्रविष्टि की त्रुटियों में कमी आएगी। इस प्रक्रिया के पश्चात आईएफएमआईएस अंतर्गत वेब पोर्टल के चालान सर्च सुविधा के माध्यम से जमाकर्ता चालान का प्रिंट ले सकता है। जो भौतिक चालानमें संभव नहीं है।
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी एचएन मिश्रा ने बताया कि आईएफएमआईएस अंतर्गत वेब पोर्टल के ओटीसी (ओवर द काउंटर) के माध्यम से कर/ शुल्क जमा करने की प्रक्रिया पत्र में यूजर मैनुअल की जानकारी एसबीआई शाखा प्रबंधकों को प्रेषित की गई है। उक्त पत्र के बिंदु क्र.8 में उल्लेखित शीर्षों को छोड़कर शेष शीर्षों के चालान ओटीसी अथवा वेब पोर्टल के माध्यम से एक जून 2022 से ही प्राप्त किए जाएंगे। बैंक द्वारा ओटीसी का बैनर चस्पा किया जाएगा और जमाकर्ता को ओटीसी की व्यवस्था से अवगत कराया जाएगा।