शिविर में 82 दिव्यांग भाई-बहनों को मिले कृत्रिम अंग

नारायण सेवा संस्थान, महिला बाल विकास एवं सक्षम द्वारा लगाया गया कृत्रिम अंग वितरण शिविर

भिण्ड, 22 मई। नारायण सेवा संस्थान उदयपुर एवं महिला बाल विकास समिति व सक्षम के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को विमला देवी स्पेशल विधा मन्दिर जामना भिण्ड में सुबह नौ बजे से कृत्रिमि अंग वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एडीएम प्रवीण कुमार फुलपगारे, विशिष्ट अतिथि के रूप में जन अभियान परिषद के जिला समन्वय शिवप्रताप सिंह भदौरिया उपस्थित रहे। अध्यक्षता शिवभान सिंह राठोड़ ने की। हर्ष सक्षम के वर्धन सिंह, उपेन्द्र व्यास, भागवताचार्य पवन शास्त्री, धीरज सिंह गुर्जर आदि ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन पवन शास्त्री ने किया। संस्थान का परिचय एवं मेहमानो का स्वागत सम्मान टीम प्रभारी मुकेश कुमार शर्मा ने किया।


मुख्य अतिथि एडीएम प्रवीण कुमार फुलपगारे ने बताया कि नारायण सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा भिण्ड में पहली बार शिविर आयोजित हुआ, मैं संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सेवक प्रशांत भैया, वंदना अग्रवाल, निर्देशिका पलक अग्रवाल का धन्यवाद व्यक्त करता हूं कि ये महान सेवा कार्य आगे भी भिण्ड जिले में होते रहे और हम से जो मदद होगी वो जरूर करेंगे। शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि संस्थान में नि:शुल्क सेवाएं होती हैं। आपरेशन, केलिपर्स, एक्स-रे, ट्राइसाइकिल, साल में दो बार निर्धन एवं दिवयांग विवाह आयोजित कर परिणय सूत्र में बांधकर घर बसाने का काम किया जाता है। शिवभान सिंह राठौड़ ने बताया कि संस्थान ने यह सेवा का मौका दिया है, हम आगे भी इसी तरह सेवा में आगे रहेंगे तथा भिण्ड में दो बार शिविर लगाकर सेवा का बहुत सुंदर कार्य किया है। दिवयांगों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखकर बहुत खुशी मिली। संस्थान के संस्थापक साधु कैलाश मानवजी द्वारा जो सेवा हो रही है वह सराहनीय है।
शिविर में उदयपुर टीम के मुकेश शर्मा, सुनिल श्रीवासतव, कपिल व्यास, हरीश सिंह रावत, कृत्रिम अंग विषेशज्ञ रामनाथ ठाकुर, भंवर सिंह, चाइल्ड लाइन की पूरी टीम अन्नू तोमर, अजब सिंह, उपेन्द्र व्यास, नीलकमल सिंह, आकाश शर्मा, धीरेन्द्र, श्रीमती देवकी, आदित्य, अश्विनी एवं पूरी टीम का संपूर्ण योगदान रहा।