पंक्षियों के चहचहाट की मधुर ध्वनि सुनने के लिए गर्मियों में आवश्यक है पंक्षी मित्र अभियान : आदित्य दुवे

भिण्ड, 13 मई। जिले में चल रहे ‘पंक्षी मित्र अभियान’ का शुभारंभ स्वयं सेवक आदित्य दुवे द्वारा किया गया था। जिसके अंतर्गत पंक्षियों के लिए दाना-पानी रखना, चीटियों को चुनाना, वृक्षों पर सकोरे लगाना, पशुओं के लिए घर के बाहर या आस-पास पानी की टंकी रखना एवं ऐसे वेस्ट मटेरियल को चुनकर जिनमें पक्षियों के लिए पानी भरा जा सके, ऐसे मटेरियल को स्वच्छ कर उनमें पानी भरना व जगह-जगह लगे खाली सकोरों में पानी भरने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि भोजन तथा पानी की कमी और हीट स्ट्रोक के कारण हर साल सैकड़ों पक्षी व कई पशु मर जाते हैं। भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों को प्यास बुझाने के लिए काफी दूर-दूर तक भटकना पड़ता है व ऐसे में वह अच्छे-बुरे कैसे भी जल का पान कर लेते हैं, जिससे कई पशु-पक्षी रोगों से भी ग्रसित होकर अपने प्राण त्याग देते हैं। यह अभियान राष्ट्रीय सेवा योजना, शिवाजी युवा मण्डल व संभावना आनंदम क्लब के सहयोग से सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत स्वयं सेविका अश्विनी श्रीवास द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को भी ऐसे कार्यों को खेल-खेल में करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसमें कार्यरत सभी स्वयं सेवकों द्वारा अपने स्तर पर पक्षियों और छोटे जीव-जंतुओं की रक्षा के लिए प्रयास कर रहे हैं। इस अभियान को सफल बनाने में ब्लॉक योग प्रभारी प्रशांत भदौरिया, अश्विनी श्रीवास, अनिल शर्मा, तमन्ना जहां, हर्ष शर्मा, विपिन सिंह राजावत, अंशुल हरिऔध, अतुल सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान है।