फैक्ट्री का गंदा कचरा खाकर मौत के मुंह में जा रहे पशु

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की भारी लापरवाही आ रही सामने
कंपनी पर कार्रवाई नहीं कर रहा है प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

भिण्ड, 13 मई। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित बीपी फूड कंपनी के प्रबंधन द्वारा कारखाने से निकलने वाला बदबू युक्त कचरा खुले में फेंका जा रहा है, जिससे निकल रही बदबू से आस-पास के लोग परेशान हैं। वहीं उस गंदगी को आवारा पशु खा रहे हैं, जिसके कारण पशु मौत के मुंह में जा रहे हैं। वहीं रास्ते में फैली गंदगी से संक्रमित बीमारियां फैल रही है। यहां हालत इतने गंभीर है कि कचरे से निकल रही दुर्गंध से रास्ता निकलना भी मुश्किल हो रहा है।
इस संबंध में स्थानीय निवासियों ने मालनपुर नगर परिषद के मुख्य नपा अधिकारी को लिखित ज्ञापन के माध्यम से की है। स्थानीय लोगों ने आवेदन में बताया है कि कंपनी प्रबंधन द्वारा लगातार गंदा सड़ा हुआ प्लास्टिक युक्त कचरा बाहर फेंका जा रहा है, इसे खा कर कई पशु मर चुके हैं और आज एक गाय कचरा खाकर तड़प रही थी, जिसका स्थानीय लोगों ने उपचार कराया है। स्थानीय निवासियों ने कहा है कि यदि समय रहते यहां से कचरा नहीं उठाया गया तो लोगों में भयंकर बीमारी फैलने की आशंका है। स्थानीय निवासियों ने इस कंपनी प्रबंधन पर न्यायोचित कार्रवाई की मांग है।