चंदूपुरा में दूध डेयरी पर छापा, संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

भिण्ड, 08 मई। देहात थाना क्षेत्र के ग्राम चंदूपुरा में संचालित गोपाल डेयरी पर खाद्य विभाग एवं देहात पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए अस्वच्छ वातावरण में तैयार की जा रही खाद्य सामग्री को नष्ट किया गया एवं जब्ती की गई।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर शाम सूचना मिलने पर देहात पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा ग्राम चंदूपुरा पहुंचकर गोपाल डेयरी का निरीक्षण किया तो अस्वच्छ वातावरण में खाद्य पदार्थों का निर्माण किया जा रहा था। टीम ने अस्वच्छ स्थिति में रखे आठ किलो मावा, 40 किलो मिल्क क्रीम, नौ किलो पनीर को मौके पर नष्ट कराया गया एवं शेष बचे 36 किलो मावा, 159.2 किलो मिल्क क्रीम, 12 किलो स्किम्ड मिल्क पाउडर को जप्त किया गया, जिसकी कीमत 45 हजार 344 रुपए बताई गई है। देहात पुलिस ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी की रिपोर्ट पर डेयरी संचालक गोपाल शर्मा पुत्र हरिओम शर्मा निवासी वार्ड क्र.नौ, गली नं.दो, बस स्टेण्ड के पास, शिवाजी नगर भिण्ड के विरुद्ध धारा 369, 272, 273 भादंवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।