परशुराम जयंती एवं ईद को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड, 30 अप्रैल। जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में आयोजित की गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे, सीएमओ नपा भिण्ड सुरेन्द्र शर्मा, समाजसेवी खिजर मोहम्मद कुरैशी, रहीश खान, मुकेश जैन, काजी रिजवान, शहर काजी इरफान, रविन्द्र सिंह नरवरिया, तहसीलदार, शहर एवं देहात के थाना प्रभारी सहित अन्य समाजसेवी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से कहा कि ईद-उल-फित्र एवं परशुराम जयंती तीन मई को मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दोनों त्यौहार भाईचारे एवं मिल-जुलकर मनाएं। बैठक में ईद एवं परशुराम जयंती के अवसर पर साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था तथा लाईट की व्यवस्था बात कही गई, जिस पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जहां-जहां ईदगाह हैं, वहां पर साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था तथा लाईट की व्यवस्था तथा चूना डालने की व्यवस्था करने के निर्देश सीएमओ नपा सुरेन्द्र शर्मा को दिए। इसीप्रकार एमपीईबी को निर्देशित किया कि ईद एवं परशुराम जयंती के अवसर पर लाईट की सुचारू रूप से संचालित रहे। बैठक में समस्याओं से संबंधित पत्र धर्मस्व को भेजने की बात कही गई। जिस पर कलेक्टर ने कहा कि जो-जो समस्याएं हो उनको लिखकर कमेठी आवेदन कर दे उस आवेदन को धर्मस्व को कार्रवाई हेतु भिजवाने का आश्वासन दिया।