नशा आर्थिक, सामाजिक और मानसिक विनाश करता है : हिण्डौलिया

जिला पंचायत अध्यक्ष ने नशे के दुष्प्रभाव बताने वाले वाहन को हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना

भिण्ड, 02 जुलाई। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, लेकिन किसी भी व्यक्ति में नशे की लत उसका आर्थिक सामाजिक और मानसिक विनाश कर देता है। यह बात जिला पंचायत परिसर भिण्ड में अहिंसा महिला बाल कल्याण स्वास्थ्य शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित अहिंसा नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र मालनपुर के तत्वावधान एवं सामाजिक न्याय विभाग के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर नशे के दुष्प्रभाव बताने वाले प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष रामनाराण हिण्डौलिया ने कही।
अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को नशे की लत से दूरी बनाकर रखना चाहिए ताकि समाज में उसकी पूछ परख बनी रहे। उन्होंने कहा कि नशा करने वाले व्यक्ति का सामाजिक हस तो होता ही है साथ ही धन, बल, बुद्धि सब नष्ट हो जाती है।
इस मौके पर समाजसेवी धरमवीर सिंह द्वारा गीतों के माध्यम से लोगों को नशा मुक्ति के पथ पर अग्रसर होने साथ ही कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। तत्पश्चात अहिंसा समिति द्वारा प्रचार वाहन को अध्यक्ष जिला पंचायत भिण्ड रामनारायण हिण्डोलिया द्वारा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी भिण्ड शशिभूषण शर्मा एवं संस्था अध्यक्ष श्यामसुंदर श्रीवास्तव, सोशल वर्कर उमेश श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, हरीसिंह, अतीश श्रीवास्तव एवं अन्य जिला पंचायत भिण्ड का अन्य स्टाफ की उपस्थिति में हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। यह प्रचार वाहन नशे के दुष्परिणामों को बताते हुए शहर एवं गावों में जागरुकता प्रदान करेगा। आभार प्रदर्शन संस्था सचिव दीपेश श्रीवास्तव ने किया।