तहसीलदार ने लगवाई राजसात ट्रेक्टरों की बोली

बोली में शामिल लोगों ने की मानवता की मिशाल पेश, ट्रेक्टर मालिकों को ही दिलवाए उनके ट्रेक्टर

भिण्ड, 28 जून। लहार तहसील प्रांगण में तहसीलदार नवीन भारद्वाज द्वारा दबोह थाने में रखे चार राजसात ट्रंक्टरों की बोली लगवाई जिसमे सबसे पहले बोली कि शुरुआत क्र. एम.पी.30 ए.बी.4009 ट्रेक्टर ट्रॉली की बोली लगाई गई जिसकी कीमत सरकार द्वारा एक लाख अस्सी हजार आंकी गई थी, जो सबके सामंजस्य से एक लाख 81 हजार में ट्रेक्टर मालिक नरेन्द्र सिंह यादव को दिलवा दिया गया। दूसरी बोली क्र. एम.पी.32 ए.ए.6119 मय ट्रेक्टर ट्रॉली की लगाई गई, जिसे भी सभी बोली लगाने वालों ने ट्रेक्टर मालिक अलबेल सिंह को ही दो, लाख दस हजार में दिलाया गया, जिसकी सरकारी कीमत दो लाख रुपए रखी गई थी, तीसरी बोली क्र. एम.पी.32 ए.ए.9603 मय ट्रेक्टर ट्रॉली की लगवाई गई, जिसकी सरकारी कीमत चार लाख दस हजार आंकी गई थी ओर बोली लगाने बालो की होड़ के बाद ये बोली भी ट्रेक्टर मालिक को चार लाख 62 हजार में ट्रेक्टर मालिक हरिराम कुशवाह को दिलाई गई और वहीं चौथी बोली क्र. एम.पी.30 ए.बी.1977 की लगवाई गई, जिसकी सरकार द्वारा चार लाख बीस हजार कीमत आंकी गई थी जिसकी बोली लगवाई गई और बोली जाकर पांच लाख 62 हजार पर ट्रेक्टर मालिक जगत सिंह कुशवाह को नियमानुसार बोली लगवाकर दिलवाई गई।

बोली लगाने वालों ने दिखाई मानवता

लहार तहसील परिसर में दबोह थाने में रखे राजसात वाहनों की बोली लगवाई गई, जिसमे बोली लगाने वाले शामिल हुए और लगभग प्रत्येक ट्रेक्टर पर सात से आठ फार्म भरे गए पर बोली लगाने वालों ने मानवता दिखाते हुए सभी चारों ट्रेक्टर उनके मालिकों को ही दिलवा दिए।

इनका कहना है-

इच्छुक लोगों द्वारा फार्म भरवाकर नियमानुसार बोली लगवाई गई। बोली लगी उसके बाद ट्रेक्टर की बोली लगवाई गई और बोली लगवाकर ट्रेक्टरों को दिया गया।
नवीन भारद्वाज, तहसीलदार लहार