पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में हुआ तीर्थंकर बालक का नामकरण

भगवान आदिनाथ के जन्म की खुशी विधायक सहित श्रृद्धालुओं ने की भक्ति

भिण्ड, 14 जनवरी। भारत गौरव गणाचार्य विराग सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में 13 से 17 जनवरी तक चल रहे श्री 1008 मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ में शुक्रवार को तीर्थंकर बालक आदिनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव कार्यक्रम किया गया। जिसमें सौधर्म इन्द्र-इन्द्राणी के द्वारा तीर्थंकर बालक के जन्म के समय कल्याणक का रूपांातरण नाटक का मंचन किया गया। जब तीर्थंकर बालक का जन्म हुआ, उस समय चारोंओर खुशियां छा जाने से सभी श्रृद्धालु विधायक संजीव सिंह कुशवाह सहित भक्ति नृत्ये करने लगे।


इस अवसर पर गणाचार्य विराग सागर महाराज ने कहा कि आज पंच कल्यापणक में भगवान आदिनाथ का जन्म हुआ, आदिनाथ को ऋषभदेव के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि जिनेन्द्रा के पंचकल्याणक करने कराने तथा उसमें भाग लेने का और अनुमोदना करने का भाव उन्हीं प्राणियों के अंदर होते है, जिनका पुण्य सत्ता में रहता है। बिना पुण्य के ऐसे अवसर ही प्राप्त नहीं हो पाते, ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो चाहते हुए भी भगवान की भक्ति एवं पंचकल्या णक से वंचित रह जाते हैं।
आचार्यश्री ने कहा कि पंचकल्या णक में भगवान का जन्मे कल्यायणक महोत्सजव कार्यक्रम बड़े ही उत्सा ह पूर्वक मनाया गया। आज का दिन संसार के प्रत्येतक प्राणी के लिए कल्याणकारी और शक्ति प्रदान करने वाला होगा। वर्तमान में जो धारा चल रही है, ऐसी परिस्थिति को हम ऐसे शांत कर सकते हैं, कोरोना काल जैसी परिस्थिति में जैसे पहले हम सभी लोगों ने मिलकर अनेक अनुष्ठान किए थे और उसका परिणाम निकला कि भिण्ड नगरी में कोरोना प्रवेश ही नहीं कर पाया था। लेकिन इस बार थोड़ी देर जरूर हुई, लेकिन द्रुतगति से यह कार्यक्रम हुआ। सभी के उत्साह व लगन को देखकर अपना यह पंच कल्याणक जगत में फैली हुई इस अशांति को दूर करने वाला होगा।

भगवान के जन्म के पश्चाग निकली गजयात्रा, बग्घी में बैठकर निकले इन्द्र-इन्द्राणी

पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में तीर्थंकर बालक के जन्म के पश्चात हाथी पर बैठकर तीर्थंकर बालक की जन्म की खुशी में नगर भ्रमण कराया। बग्घी में इन्द्र-इन्द्राणी भक्ति करते हुए चल रहे थे, आगे वाद्य यंत्र बज रहे थे, पीछे-पीछे श्रृद्धालुगण भक्ति कर रहे थे। कीर्तिस्तंभ जैन मन्दिर से प्रारंभ होकर शोभायात्रा परेड चौराहा, सदर बाजार आदि का भ्रमण करके वापस कीर्तिस्तंभ पहुंची। वहां पर तीर्थंकर बालक का महामस्तकाभिषेक किया गया।
गुरूवार को शाम की सभा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान भिण्ड- दतिया सांसद संध्या राय ने महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विधायक संजीव सिंह कुशवाह, जिला पंचायत सीईओ जेके जैन, संदीप मिश्रा, डॉ. राधेश्याम शर्मा, जगदीश जैन, राजेन्द्र जैन, रतनलाल जैन भारौली, मुकेश जैन, अशोक बिजपुरी, अशोक महामाया, छोटू जैन, राकेश जैन, अंकित जैन, चक्रेश जैन, बॉबी जैन, शैलू जैन, मनोज जैन, आनंद बेकरी, सुनील जैन शक्कदर, कमलेश जैन, संजीव जैन, दिलीप जैन, गीता जैन, सीमा जैन, आभा जैन, स्नेहलता जैन, मोतीरानी जैन, संगीता पवैया, जूली जैन, रीता जैन, मीना जैन, माया जैन, मोहिनी जैन, हेमा जैन आदि लोग उपस्थित थे।

कीर्तिस्तंभ जैन मन्दिर में हुआ वाचनालय का उद्घाटन

कीर्तिस्तंभ जैन मन्दिर परिसर में पिछले कई वर्षों से विरागोदय वाचनालय चल रहा था, जो जीर्ण-शीर्ण था। नवीन कमेटी द्वारा इसका जीर्णोद्धार कराकर पंचकल्याणक महोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को उद्घाटन गणाचार्य विराग सागर महाराज के ससंघ् सानिध्य में बच्चीलाल जैन, सुभाष जैन, विनोद जैन द्वारा किया गया। जिसमें इनके द्वारा राशि प्रदान की गई।