पर्यावरण पर संगोष्ठी के साथ तुलसी के पौधे वितरित किए

पर्यावरण संरक्षण के प्रणेता रहे डॉ. एसबी शर्मा की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 27 जून। भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारी रहे स्व. डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में रविवार को गफ्फार मैरिज गार्डन में पर्यावरण मंथन एवं तुलसी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सामाजिक संगठनों के सदस्यगण और प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
पर्यावरण मंथन संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. रामानंद शर्मा ने कहा कि मृदा प्रदूषण, वायु प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग आदि पर्यावरण असंतुलन के परिणाम है। पर्यावरण का सीधा संबंध प्रकृति से है, हम तरह-तरह के जीव-जंतु, पेड़-पौधे तथा अन्य सजीव एवं निर्जीव वस्तुएं पाते हैं। आज आधुनिक समाज को पर्यावरण से संबंधित समस्याओं की विस्तृत अध्ययन के साथ-साथ पर्यावरण का व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जाए। इसी क्रम में हरेकृष्ण शर्मा ने कहा कि हम अपने पर्यावरण को संतुलित रखने हेतु चिंतन करें और पर्यावरणीय संसाधनों का इस प्रकार युक्त उपयोग करें कि होने आने वाली पीढिय़ों को भी हम धरोहर के रूप में हस्तांतरित कर सकें।
पर्यावरण संगोष्ठी में समाजसेवी शशिकांत शर्मा ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण में मुख्य बाधक बढ़ती जनसंख्या व प्रगति के नाम पर आर्थिक लाभ के लिए वनों को अधिवक्ता गति से काटा जाना बताया उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों लोगों को यह संकल्प लेना चाहिए कि एक-एक पौधा अवश्य लगाएं। इसी क्रम में आशा भदौरिया ने कहा कि हमें जीवन के लिए शुद्ध हवा पानी और ऑक्सीजन की नितांत आवश्यक है इसके लिए पर्यावरणीय समर सत्ता स्थापित होनी चाहिए। संगोष्ठी को रमन दीदी, श्रीमती आभा जैन, नीतू राजावत, श्रवण पाठक, सुरेन्द्र भदौरिया, राहुल राजावत, प्रिंस भदौरिया, गिरीश शर्मा, नितिन दीक्षित, राजमणि शर्मा, विपुल सेठ, शैलेश सक्सेना, अब्बास अहमद, इमरान अली खान, हसरत अली आदि ने भी संबोधित किया। संगोष्ठी का संचालन प्रो. इकबाल अली ने एवं आभार प्रदर्शन स्व. डॉ. श्याम बिहारी शर्मा के पुत्र जयप्रकाश शर्मा ने किया।

तुलसी पौधे का वितरण हुआ

स्व. एसबी शर्मा की स्मृति में पर्यावरण मंथन कार्यक्रम के उपरांत उनके नाती राम शर्मा और नातिन मनू शर्मा द्वारा सभी आगंतुकों को अपने-अपने घरों में रोपने हेतु तुलसी के पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर सुनील भदौरिया, मुकेश मिश्रा, देवेन्द्र बघेल, प्रद्युम्न सिंह भदौरिया, राजेश पाराशर, अनिल शर्मा, रफीक अहमद, विकास नागर, धर्मवीर यादव, उपेन्द्र मिश्रा, डॉ. प्रभात उपाध्याय, प्रदीप भदौरिया, नीरज भदौरिया, बाबूराम खन्ना आदि उपस्थित रहे।