भिण्ड, 05 जुलाई। जिले के लहार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम जमुहा में खेत पर भैंस चराने गई वृद्ध महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जनकारी के अनुसार जीतेन्द्र कुमार पुत्र धनसिंह शाक्य उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम जमुहा ने पुलिस को सूचना दी कि शुक्रवार की शाम को उसकी मां तारादेवी, भाभी पुष्पा एवं बहिन खुशबू खेत पर भैंसे चराने गई थीं, तभी वहां बारिश होने लगी, तो आम के पेड के निचे खडी हो गईं। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मां तारादेवी उम्र 64 साल की मौत हो गई।