– मीट मण्डी में खुले में दुकाने लगाने पर दुकानदारों को दी काईवाई की हिदायत
भिण्ड, 02 जुलाई। नगर पालिका भिण्ड अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील बाल्मीकि ने बुधवार की सुबह शहर का भ्रमण किया। इस दौरान मीट मण्डी के दुकानदारों द्वारा खुले में मीट बेचा जा रहा था। तभी उन्होंने दुकानदारों को हिदायत देते हुए कार्रवाई करने की बात कही। उनके साथ नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी राजीव जैन, सहायक गुप्ता एवं दरोगा महेश भी मौजूद थे।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील वाल्मीकि ने दुकानदारों से कहा कि आप खुले में मीट बेचोगे तो आपके खिलाफ कल से चालानी कार्रवाई जाएगी और उसका कचरा रोड पर नहीं फेंकोगे, जिससे बदबू फैलती है, आम लोगों को निकालने में परेशानी होती है। उन्होंने नगर पालिका की टीम शहर के अन्य वार्डों का भ्रमण करते हुए डॉक्टर लैन एवं सब्जी मण्डी में व्यापारी एवं जनता से रूबरू होकर चर्चा की और समस्याओं सुनीं एवं समाधान के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया।