दबोह नगर परिषद अमला उतरा सडकों पर, चलाया सफाई अभियान

भिण्ड, 02 जुलाई। नगर परिषद दबोह अमले ने बुधवार को नगर की सडकों पर उतर कर सफाई व्यवस्था को देखा, इसके पश्चात प्रभारी इंचार्ज नारायण सिंह ने तत्काल जेसीबी के साथ सफाई कर्मचारियों को बुलाया और अपनी टीम की देख-रेख में नालों की सफाई कराई। इसके साथ ही कचरे को ट्रेक्टरों से डंप के स्थान पर भिजवाया गया।
प्रभारी इंजार्च नारायण सिंह ने बताया कि अभी नगर के जो बडे नाले हैं, जिसके कारण नगर में पानी का भराव उतपन्न होता है, उनको साफ करने का काम किया जा रहा है, अभी नगर के भिण्ड-भाण्डेर रोड के नालों पर काम चल रहा है, इसके बाद ओर भी बडे नालों की सफाई कराई जाएगी। साथ ही कोई भी कचरा रोड या नालों के पास एकत्रित न हो इसका ध्यान रखा जाएगा।
बता दें कि दबोह नगर में पिछले दिनों मात्र 2 घण्टे की बारिश ने नगर को पानी-पानी कर दिया था। इसके बाद ही नगर परिषद अमला हरकत में आया और नालों की सफाई अभियान चलाया गया। मजे की बात तो यह है कि दबोह नगर परिषद में एक माह से अधिक समय से कोई अधिकारी नहीं है। जब से प्रभारी सीएमओ का स्थानांतरण हुआ है तब से यह जगह खाली पडी। प्रभारी इंचार्ज नारायण सिंह के साथ अरुण तिवारी, प्रदीप चौधरी, सफाई दरोगा मौजूद रहे।