खनिज टीम ने रेत से भरा डंपर पकडा, दो ट्रेक्टर रेत पटक कर भागे

भिण्ड, 02 जुलाई। अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई के संदर्भ में बुधवार की सुबह माइनिंग विभाग ने पुलिस बल के साथ ग्वालियर रोड पर चेकिंग लगाई। इस दौरान रेत से भरा एक डंपर पकडा गया और उसे तहसील परिसर में खडा करवाया गया।
खनिज टीम ने इसी बीच रेत से भरे दो और ट्रैक्टर भी पकडे लेकिन तहसील ले जाते समय चालकों ने बीच रास्ते में ही रेत सडक पर गिराकर वाहन लेकर फरार हो गए। जब ट्रैक्टर तहसील नहीं पहुंचे, तब अधिकारियों को घटना की जानकारी मिली। खनिज निरीक्षक का कहना है कि डंपर मालिक द्वारा खनिज आरक्षक पर दबाव बनाने की कोशिश की गई।