सार्थक एप्लिकेशन के माध्यम से लगाई गई उपस्थिति में गलत लोकेशन पाई जाने पर संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध होगी अनुशासनात्मक काईवाई

– कलेक्टर ने सार्थक एप्लिकेशन के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने हेतु स्थान की सत्यता सुनिश्चित करने के संबंध में दिए निर्देश

भिण्ड, 02 जुलाई। कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित कर कहा है कि सार्थक एप्लिकेशन के माध्यम से कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया में कुछ विसंगतियां सामने आई हैं, जहां कर्मचारियों द्वारा अपनी वास्तविक कार्यस्थल के बजाय किसी अन्य स्थान से उपस्थिति दर्ज की जा रही है। यह स्थिति कार्यस्थल पर कर्मचारियों की वास्तविक उपस्थिति और उनकी जवाबदेही पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगाती है। इस गंभीर विषय पर तत्काल ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है।
समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया जाता है कि आप स्वयं और आपके अधीन कार्यरत समस्त कर्मचारियों की सार्थक एप्लिकेशन पर दर्ज की गई उपस्थिति की लोकेशन (स्थान) की सघन जांच करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक कर्मचारी अपनी वास्तविक कार्यस्थल से ही उपस्थिति दर्ज कर रहा है अथवा नहीं। यदि किसी कर्मचारी की उपस्थिति में गलत लोकेशन पाई जाती है, तो उसे तत्काल जिला ई-गवर्नेंस कार्यालय के माध्यम से लोकेशन रीसेट कराकर सही करवाने का निर्देश दें। यह प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जानी चाहिए ताकि भविष्य में सही कार्यस्थल पर ही उपस्थिति दर्ज हो सके।
यह भी स्पष्ट किया जाता है कि सार्थक एप्लिकेशन के माध्यम से लगाई गई उपस्थिति में यदि भविष्य में भी गलत लोकेशन पाई जाती है, तो इसे अनुशासनहीनता माना जाएगा और संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध नियमों के अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसमें वेतन कटौती, सेवा समाप्ति या अन्य उपयुक्त दण्डात्मक कार्रवाई शामिल हो सकती है। अत: आप इस निर्देश का अक्षरश: पालन करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि आपके विभाग के सभी कर्मचारी इस संबंध में पूरी गंभीरता और ईमानदारी बरतें। इस विषय पर किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह सुनिश्चित करना आपकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि आपके अधीन प्रत्येक कर्मचारी सही लोकेशन से अपनी उपस्थिति दर्ज करें।