नव विवाहिता ने फांसी लगाई, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

भिण्ड, 02 जुलाई। जिले के बरोही थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरपुरा गांव में बुधवार की सुबह 20 वर्षीय नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मायके पक्ष ने उसकी हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की अल सुबह शाजिया पत्नी रहीम खान उम्र करीब 20 साल निवासी सेमरपुरा ने घर के कमरे में फांसी लगा ली। पति रहीम ने जब उसे फंदे पर लटका देखा तो तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतिका शाजिया की मां गजला खान ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही रहीम और उसके परिजन दहेज में 50 हजार रुपए की मांग कर रहा था और शाजिया को प्रताडित कर रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि रहीम ने पहले बेटी के साथ मारपीट की और फिर उसे फांसी पर लटका दिया। शाजिया के शरीर पर भी चोट के कई निशान मिले हैं। घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी लोग घर से फरार हैं। बरोही पुलिस के अनुसार मामला संदिग्ध है, मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है। पीएम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।