ग्वालियर, 26 जून। शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, पडाव, ग्वालियर में संचालित दसवीं उत्तीर्ण छात्राओं/ महिलाओं हेतु तीन वर्षीय रोजगान्मुखी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों जैसे कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नॉलोजी, आर्किटेक्चर एण्ड इंटीरियर डिजाईन, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलीकम्युनिकेशन इंजी, टेक्सटाईल डिजाईन, मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एवं ब्यूटी कल्चर एण्ड कॉस्मेटोलोजी में सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु कॉलेज लेवल काउंसिलिंग प्रारंभ हो गई है। इच्छुक छात्राएं 13 अगस्त रात्रि 11:45 बजे तक घर बैठे वेबसाईट https://dte.mponline.gov.in पर जाकर या महाविद्यालय में आकर मनपसंद पाठ्यक्रम में रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं। इसके पश्चात 2 जुलाई से 13 अगस्त तक रजिस्टर्ड छात्राएं महाविद्यालय में हर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे से शाम 5:0 बजे तक उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करवा सकेगी।
प्राचार्य शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय डॉ. एए सिद्दीकी ने बताया कि दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण के साथ आईटीआई उत्तीर्ण अथवा 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं हेतु उपरोक्त पाठ्यक्रमों के द्वितीय वर्ष (तृतीय सेमेस्टर) में लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश हेतु 5 जुलाई से 13 अगस्त रात्रि 11:45 बजे तक उपरोक्तानुसार रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है। इसके पश्चात प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करवाने हेतु महाविद्यालय में 16 जुलाई से 13 अगस्त तक हर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को कार्यालयीन समय में उपस्थिति हों। विशेष रूप से सूचित किया जाता है कि इस बार मप्र शासन द्वारा दो वर्ष का अध्ययन पूर्ण करने पर 12वीं उत्तीर्ण की उपाधि भी प्रदान की जाएगी जिसकी मान्यता हायर सेकण्ड्री के बराबर रहेगी। रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए अथवा पाठ्यक्रम संबंधी अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय में आकर सम्पर्क किया जा सकता है अथवा प्रवेश समिति के सदस्यों से उनके मोबाइल नं.9669627054, 9893075093, 9827375294, 9926962005 पर चर्चा की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एमपी ऑनलाइन व कियोस्क में जाकर भी कराया जा सकता है। अनुसूचित जाति/ जनजाति, पिछडा वर्ग, सामान्य एवं दिव्यांग की छात्राओं को शासन के नियमानुसार फीस की छूट एवं छात्रवृत्ति (प्रगति, समर्थ, सक्षम एवं पोस्टमैट्रिक स्कीम के तहत 1.50 लाख रुपए तक) की पात्रता है। इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में रोजगार के अवसर के अलावा डिप्लोमा के उपरांत उच्च शिक्षा बीई के द्वितीय वर्ष में प्रवेश के लिए पॉलीटेक्निक के विद्यार्थियों के लिए कोटा लेटरल एंट्री के तहत रहता है। विद्यार्थी के लिए तकनीकी शिक्षा से जुडने का यह अच्छा अवसर है। प्रवेश नियम एवं अर्हता बेवसाइट https://dte.mponline.gov.in पर उपलब्ध है।