कार्यकर्ताओं से पूछा- कैसा जिलाध्यक्ष चाहिए
भिण्ड, 26 जून। जिले में कांग्रेस का नया जिलाध्यक्ष बनाए जाने की कवायद तेज हो गई है। पार्टी के पर्यवेक्षक मोहम्मद आरिफ नसीम खान ने बुधवार की शाम भिण्ड पहुंचकर विभिन्न वर्गों से विस्तृत चर्चा की। सर्किट हाउस में आयोजित बैठकों में उन्होंने वकीलों, पत्रकारों, समाजसेवियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जिलाध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी की।
बैठक में सर्वप्रथम वकील समुदाय से विचार-विमर्श किया गया। बार एसोसिएशन अध्यक्ष विनीत मिश्रा, लीगल सेल जिलाध्यक्ष हिमांशु शर्मा और पूर्व अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह कुशवाह सहित अन्य वकीलों ने जिले के विकास और कांग्रेस संगठन की वर्तमान स्थिति पर अपने विचार रखे। इसके उपरांत पत्रकारों से मुलाकात कर शहर की समस्याओं और राजनीतिक परिस्थितियों की जानकारी ली गई। इस अवसर पर कांग्रेस लीगल सेल जिलाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने बताया कि जिले में संगठन लंबे समय से कमजोर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे जिलाध्यक्ष की आवश्यकता है जो वैचारिक रूप से मजबूत हों, कार्यकर्ताओं को एकजुट कर सकें और आंदोलन की रणनीति बनाकर उसे क्रियान्वित करने की क्षमता रखते हों। कार्यकर्ताओं ने नए जिलाध्यक्ष के लिए विशेष योग्यताएं सुझाईं। उनके अनुसार, उम्मीदवार शिक्षित होने के साथ-साथ हिन्दी और अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड रखने वाला होना चाहिए। साथ ही सामाजिक मुद्दों की गहरी समझ और आंदोलनों का नेतृत्व करने की क्षमता भी आवश्यक मानी गई।
कार्यकर्ताओं से विस्तृत फीडबैक लेंगे
पर्यवेक्षक मोहम्मद आरिफ नसीम खान ने सभी सुझावों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि पार्टी जल्द ही इस विषय पर निर्णय लेगी। वे दो दिवसीय दौरे पर भिण्ड में हैं और इस दौरान कार्यकर्ताओं से विस्तृत फीडबैक लेंगे।