– खुशियों की दास्तां : वर्षा जल संचयन से किसान धनेष चौबे को सिंचाई में मिलेगा लाभ
भिण्ड, 26 जून। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत भिण्ड जिले की जनपद पंचायत अटेर अंतर्गत ग्राम तरसोखर में किसान धनेष चौबे के खेत में खेत तालाब का निर्माण कराया गया है। मनरेगा योजना के तहत खेत तालाब बनने से चौबे को फसल की सिंचाई के लिए अब परेशान नहीं होना पडेगा। उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस तालाब से गर्मियों में घटते जल स्तर में सुधार हो सकेगा। बारिश के मौसम में वर्षा जल व्यर्थ नहीं जाएगा बल्कि इस तालाब में वर्षा जल भर जाएगा और इस खेत तालाब में भरे पानी का उपयोग अगली फसल में आसानी से कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि शासन द्वारा मनरेगा से खेत तालाबों का निर्माण कराकर किसानों की सहायता की गई है। खेत तालाबों के निर्माण से जहां एक तरफ ग्राम के जलस्तर में वृद्धि होगी, वहीं किसानों को अपनी खेती की सिंचाई के लिए जल की उपलब्धता रहेगी। कृषक धनेष चौबे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बनाए जा रहे खेत तालाबों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद दे रहे हैं।