-भिण्ड जिले में जल सहेजने की दिशा में प्रभावी कदम
भिण्ड, 25 जून। जल संरक्षण को बढावा देने के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जनपद पंचायत अटेर की ग्राम पंचायत चौकी एवं ग्राम पंचायत सौरा में जल संचयन के लिए तालाब का निर्माण किया गया है।
ग्रामीण क्षेत्र में जल संचयन को सुदृढ करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। तालाब निर्माण से वर्षा जल का संचयन कर जलस्तर को बेहतर बनाया जा सकेगा, इन तालाबों में बडी मात्रा में पानी स्टोरेज किया जाएगा। इससे जमीन में भी पानी संरक्षित होगा और स्टोर होने वाले पानी का किसान सदुपयोग कर पाएंगे तथा किसानों को विशेष रूप से सिंचाई हेतु एक पारंपरिक और सतत जल स्त्रोत उपलब्ध हो सकेगा। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरचानायें बनाकर बहते जल को रोकने का प्रयास जारी है।