भिण्ड, 25 जून। शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज भिण्ड में संचालित तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को 10वीं के आधार पर प्रथम वर्ष एवं 12वीं (गणित साइंस) के आधार पर द्वितीय वर्ष में प्रवेश देकर सीधे इंजीनियर बनने का सुनहरा अवसर देता है। प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसिलिंग एवं रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हैं, संस्था लेवल की काउंसिलिंग (सीएलसी) में 10वीं से प्रथम वर्ष में दो जुलाई तक तथा 12वीं गणित अथवा आईटीआई के आधार पर द्वितीय वर्ष में लेटरल से प्रवेश पंजीयन की अंतिम तिथि 30 जून है।
प्राचार्य बीडी पुरोहित ने बताया कि इस वर्ष से तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रस्ताव के अनुसार डिप्लोमा के द्वितीय वर्ष उत्तीर्ण होने के उपरांत एनईपी के तहत 12वीं समकक्ष मान्य किया गया है। अतएव डिप्लोमा के साथ 12वीं की समकक्षता मिल जाएगी डिप्लोमा उत्तीर्ण करने के बाद बीटेक हेतु द्वितीय वर्ष में प्रवेश के प्रतिष्ठित कॉलेज में सीधे प्रवेश का अवसर है वर्तमान समय में किसी भी कंपनी या पीएसयू में किसी तकनीकी डिप्लोमा के साथ कोडिंग स्किल की आवश्कता होती है जिससे नौकरी प्राप्त करना सरल हो जाता है, इस उद्देश्य से संस्था में कोडिंग लैव प्रारंभ की गई है। अंतर्राष्ट्रीय मांग के अनुरूप संस्था के डिप्लोमा विद्यार्थियों को तैयार होने हेतु विदेशी भाषा सीखने हेतु सुभाष पहल के अंतर्गत अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है एवं सक्षम बनाया जा रहा है। अतएव विद्यार्थियों को तकनीकी डिप्लोमा कैरियर एवं उच्च शिक्षा द्वार खोलता है।
एआईसीटीई द्वारा बेटियों के लिए प्रगति, दिव्यांगों के लिए सक्षम अनाथ विद्यार्थियों हेतु स्वनाथ छात्रवृत्ति के तहत 50 हजार रुपए वार्षिक प्राप्त करने का अवसर है एवं एआईसीटीई द्वारा ही सभी वर्गों हेतु यशस्वी योजना के तहत 30 हजार रुपए वार्षिक की छात्रवृत्ति के अवसर हैं। इसके साथ ही पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत अजा, अजजा एवं अन्य पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों को लगभग 11 हजार रुपए वार्षिक की छात्रवृत्ति, अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति 10 हजार रुपए और संबल योजना के तहत मुख्यमंत्री जन कल्याण नि:शुल्क शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत लगभग 7500 रुपए के माध्यम से शिक्षण शुल्क में छूट की पात्रता है। 10वीं एवं 12वीं पास आउट उत्तीर्ण विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन एमपी ऑनलाइन कीओस्क के माध्यम से अथवा डीटीई काउंसिलिंग के पोर्टल पर स्वयं अथवा कॉलेज में उपस्थित होकर कर सकते हैं। शा. पॉलीटेक्निक महाविद्यालय भिण्ड में सिविल ब्रांच, कंप्यूटर साइंस इजी., मॉडर्न ऑफिस मेनेजमेंट (एमओएम) इंजीनियरिंग में प्रवेश लेकर इंजीनियरिंग में कैरियर बना सकते हैं अधिक जानकारी हेतु संस्था में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर संपर्क कर सकते हैं।